Search

बोकारो : गरगा व सिंगारी जोरिया नदी बचाने की मांग को लेकर धरना

Bokaro : स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान के कार्यकर्ताओं ने 21 दिसंबर को चास के गरगा पुल स्थित भारत माता प्रतिमा स्थल पर प्रदूषित हो चुकी गरगा व सिंगारी जोरिया नदी को बचाने की मांग को लेकर धरना दिया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि चास की जीवनरेखा कहे जाने वाली गरगा नदी तथा सिंगारी जोरिया में गंदगी का अंबार लगा है. कभी इन दोनों नदियों में स्वच्छ जल बहा करता था, लेकिन आजकल इसमें दूषित पानी बह रहा है. चास नगर निगम क्षेत्र में मौजूद नाले का गंदा पानी इन दोनों नदियों में बहाया जाता है, जिससे नदी का पानी काला पड़ गया है. इतना ही नहीं पानी से बदबू भी आ रही है. सिंगारी जोरिया कभी नदी हुआ करती थी अब वह सिकुड़ कर नाले का रूप ले चुकी है. इन दोनों नदियों को प्रदूषण मुक्त कराने में स्थानीय प्रशासन का बिल्कुल ध्यान नहीं है. चास की जीवनरेखा है गरगा व सिंगारी जोरिया नदी कार्यकर्ताओं ने इन दोनों नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने की मांग जिला प्रशासन से की है. प्रशासन मांग पर विचार नहीं करेगी तो आगामी दिनों व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=205721&action=edit">बोकारो

: बच्ची की मौत मामले में पड़ोसियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp