: दो पीडीएस डीलरों की अनुज्ञप्ति निलंबि
अधिकारियों ने दिये दुकानदारों को निर्देश
जांच के दौरन अधिकारियों ने पाया कि कई ऐसे दुकान हैं जिनका FSSAI लाइसेन्स नहीं है. कई दुकानदार तो बिना डेट के सामान की क्रय-बिक्री कर रहे हैं. कई दुकानों में खाद्य सामग्री के साथ-साथ तम्बाकू उत्पाद भी चोरी छिपे बेचे जा रहे है. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुश्री अपूर्वा मिंज द्वारा बाजार समिति के सभी दुकानदारों को निर्दश दिया है कि अभिलम्ब सभी लोग अनुमण्डल कार्यालय चास में सम्पर्क कर लाईसेन्स ले लें. बिना डेट और एक्सपाईरी वाले सामान का क्रय न करें और साथ ही साथ सभी दुकानदारों को सूचित किया गया कि प्रतिबन्धित पान मसाला बेचना बिल्कुल बन्द कर दें. जो भी दुकानदार खाद्य सामग्री के साथ तम्बाकू उत्पाद बेच रहे हैं, वह भी सर्तक हो जायें. ऐसे सभी लोगों को खाद्य सामग्री अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी के दौरान खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अपूर्वा मिंज व स्वास्थ्य विभाग से जिला मो० असलम, जिला परामर्शी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम सरयू आनन्द और चास थाना की टीम शामिल हुए. इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://lagatar.in/palamu-information-about-seed-treatment-given-to-farmers/">कोडरमा:स्टोन चिप्स लदा वाहन जब्त, जांच में जुटी पुलिस [wpse_comments_template]

Leave a Comment