अप्रैल को मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान, 2 मई को आएगा परिणाम [caption id="attachment_38424" align="aligncenter" width="600"]
alt="अवैध खनन क्षेत्र में छापेमारी" width="600" height="400" /> अवैध खनन क्षेत्र में छापेमारी[/caption]
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
आपको बता दें कि जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास, खान निरीक्षक एवं दुग्ध थाना के गश्ती दल के साथ संयुक्त रुप से दुग्धा थाना अंतर्गत दामोदर नदी स्थित बूढ़ी डी बालू घाट के किनारे बेड़ा बस्ती के निकट में हो रहे बालू के अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त जांच अभियान चलाया. विशेष शाखा से प्राप्त सूचना के आधार पर अवैध खनन में सम्मिलित कुल 5 लोग क्रमशः रंजीत केवट, कारू केवट, मुद्दीन अंसारी, सिंटू कुमार एवं गोवर्धन रवानी पर एमएमडीआर एक्ट की धारा 21 के तहत दुग्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है. और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसे भी पढ़ें- केरोसिन">https://lagatar.in/mobile-lab-van-provided-for-quick-test-of-kerosene-oil/38347/">केरोसिनतेल की त्वरित जांच के लिए उपलब्ध कराया गया मोबाइल लैब वैन
Leave a Comment