Search

बोकारो : रेलवे कर्मी ने फांसी लगा दे दी जान, जांच में जुटी पुलिस

Bokaro : बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र की रेलवे डीजल कॉलोनी स्थित आवास में सोमवार की सुबह रेल कर्मी अमर कुमार राय का शव फंदे से झूलता मिला. घटना की सूचना पर बालीडीह थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. साथी रेल कर्मियों ने बताया कि रविवार को अमर कुमार राय की ड्यूटी ऑफ थी. सोमवार को सुबह 10 बजे तक जब वह ड्यूटी नहीं पहुंचा, तो विभाग के एक कर्मी को उसेके क्वार्टर पर भेजा गया. कर्मी ने क्वार्टर पहुंचा तो, देखा कि दरवाजा सटा हुआ है. धक्का देने पर दरवाजा खुल गया और अंदर का नजरा देख उसके होश उड़ गए. कमरे में अमर कुमार राय का शव फंदे से झूल रहा था.

बताया गया कि अमर कुमार राय पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के बंडेल का रहने वाला था. वह 2006 से बोकारो रेलवे में पोस्टेड था. वह टीआरएस विभाग में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत था.वह अपने क्वार्टर में अकेले रहता था. उसकी पत्नी एकलौती बेटी हुगली में रहती हैं. घटना की सूचना के बाद मृतक का भांजा हुगली से बोकारो के लिए रवाना हो चुका है. वहीं, रेलवे प्रशासन कागजी कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करने में जुट गया है.

यह भी पढ़ें गुमला:">https://lagatar.in/three-policemen-including-station-in-charge-suspended-in-case-of-assault-on-rape-victim/">गुमला:

दुष्कर्म पीड़िता के साथ मारपीट मामले में थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp