Search

बोकारो : कसमार प्रखंड के 13 गांवों के रैयतों को मिला मुआवजा का नोटिस

खुदीबेड़ा में अभी तक रैयतों के बीच नहीं बनी है आम सहमति
Kasmar ( Bokaro) : बरलंगा से कसमार पथ निर्माण कार्य में मुआवजा वितरण को लेकर 13 गांव में रैयतों के बीच नोटिस का वितरण हो चुका है. केवल खुदीबेड़ा में यह प्रक्रिया अधूरी है, जिसके लिए प्रयास जारी है. उक्त बातें गंगा कंस्ट्रक्शन के अधिकारी नरेंद्र कुमार पांडेय ने कही. वे सोमवार को मुरहुलसुदी पंचायत भवन में पिरगुल मौजा के लिए आयोजित नोटिस वितरण कार्यक्रम में रैयतों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इस पथ निर्माण में बोकारो जिले के कसमार प्रखंड में 18 किमी में 14 गांव में भूमि अधिग्रहण की जाएगी. इसके अलावा रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में लगभग साढ़े नौ किमी में 2 गांव में भूमि अधिग्रहण की जाएगी. उन्होंने बताया कि कसमार प्रखंड के खुदीबेड़ा में भूमि अधिग्रहण के लिए कई बार सरकार व संवेदक के स्तर पर रैयतों के साथ बैठक हुई, लेकिन अब तक रैयतों की ओर से कोई आम सहमति नहीं बनी है. उन्होंने बताया कि अब तक कसमार प्रखंड के चौड़ा में 134, भुरसाटांड़ में 81, बगियारी में 69, जामकुदर में 33, गर्री में 42, मंजुरा में 60, कसमार में 19, बगदा में 70, सिंहपुर में 80, मुरहुलसुदी में 31, डाभाडीह में 24, झरमुंगा में 4 व पिरगुल में 19 रैयतों के बीच मुआवजा नोटिस का वितरण किया जा चुका है. इनमें से कई गांव में भुगतान भी शुरू हो चुकी है. मौके पर नरेंद्र कुमार पांडेय, शंभु सिंह, विकास तिवारी, मनोज महतो, नरेश महतो, गौरीनाथ नायक, लालकिशोर महतो समेत अन्य रैयत मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=687097&action=edit">यह

भी पढ़ें: चास : अतिक्रमण के चंगुल में फंसा चास का कृषि बाजार प्रांगण [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp