Search

बोकारो : रैयतों ने भारतमाला सड़क परियोजना का काम रोका, एसडीओ ने ग्रामीणों से की बात

Kasmar (Bokaro) : भारतमाला परियोजना अंतर्गत जैनामोड़-गोला- ओरमांझी सेक्शन के जरीडीह प्रखंड के बहादुपुर में रैयतों ने सोमवार को रोक दिया. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी सक्रिय हुए. बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ ने रैयतों के साथ वार्ता कर काम में व्यवधान नहीं डालने की अपील की. कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा. एसडीओ ने बताया कि बहादुरपुर मौजा के अनंतपुर गांव में जो भी जमीन सड़क निर्माण में जा रही है, वह गैरमजरूआ है. उक्त जमीन पर कई लोग विगत कई वर्षों से  घर बनाकर रह रहे हैं. सरकारी प्रावधान के अनुसार जो भी नियमसंगत जो भी मुआवजा होगा, भू-अर्जन कार्यालय कागजी प्रकिया पूरी कर रैयतों को भुगतान कराएगा. इस पर रैयतों ने आश्वस्त किया सड़क निर्माण में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं किया जाएगा. वार्ता में जिला भूर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, जरीडीह सीओ प्रणव ऋतुराज, बीडीओ सीमा कुमारी, एनएचआई के शैलेंद्र कुमार, एनजी प्रोजेक्ट के संदीप पाल, मजिस्ट्रेट प्रेम कुमार, श्रीवास अड्डी सहित रैयत मौजूद थे. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-mla-shweta-singh-nominated-her-8-representatives/">बोकारो

: विधायक श्वेता सिंह ने अपने 8 प्रतिनिधि किए मनोनीत
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp