Bokaro : चाकुलिया पंचायत में राजाराम सिंह उपमुखिया के रूप में विजयी घोषित किये गये. राजा राम सिंह को 14 में से 8 वोट मिले वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजय कुमार महतो को 6 मतों से ही संतोष करना पड़ा.वहीं काशीझरिया पंचायत में सुजित कुमार बाउरी निर्विरोध उपमुखिया चुने गये. चुनाव पदधिकारी द्वारा इसकी घोषणा करने के साथ-साथ उन्हें सर्टीफिकेट भी दिया गया. चास प्रखंड अन्तर्गत चाकुलिया और काशीकरिया पंचायत में शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी कार्यपालक दंडाधिकारी बोकारो छविवाला बारला एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी सहायक अभियंता लघु सिंचाई विभाग चास अनुमंडल बेनीलाल मरांडी की उपस्थिति में उपमुखिया का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया. इसे भी पढ़ें-चतरा">https://lagatar.in/chatra-police-solved-the-mystery-of-baleshwar-bhuyan-murder-case-within-48-hours-three-arrested-with-arms/">चतरा
पुलिस ने 48 घंटे के अंदर सुलझायी बालेश्वर भुइयां हत्याकांड की गुत्थी, आर्म्स के साथ तीन गिरफ्तार चुनाव पूर्व सभी निर्वाचित वार्ड सदस्यों को निर्वाची पदाधिकारी बारला ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. शपथ दिलाने के बाद सभी सदस्यों को चुनाव संबंधी नियमों की जानकारी दी गयी. मौके पर चाकुलिया पंचायत की मुखिया हिमानी देवी, पंचायत समिति सदस्य आंकुरी देवी, शुलपानी महतो, पंचायत सचिव दशरथ कपरदार तो काशी झरिया पंचायत में मुखिया शिबू सोरेन, पूर्व मुखिया परीक्षित माहथा, पंचायत समिति सदस्य राहुल कुमार माहथा, मुकेश दास, रेजाक अंसारी, अशोक माहथा, इरशाद अंसारी, राजेश कुमार माहथा, अश्वनी मंडल, अंबुज माहथा सहित अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
बोकारो : राजाराम और सुजीत बने उपमुखिया, ली पद और गोपनीयता की शपथ

Leave a Comment