Bokaro : बोकारो में सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन हुआ. इसमें डीसी विजया जाधव, डीडीसी गिरिजाशंकर प्रसाद, डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, डीटीओ वंदना शेजवलकर सहित अन्य अधिकारियों व आम लोगों ने भाग लिया. दौड़ की शुरुआत बोकारो परिसदन से हुई और सेक्टर वन राम मंदिर चौक, पत्थरकट्टा चौक होते हुए पुस्तकालय मैदान पहुंच समाप्त हुई. डीसी ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन किया गया. कई बार दुर्घटनाएं होने पर स्थितियां नियंत्रण में नहीं रहती हैं, ऐसे में सड़क पर वाहन चलाने के दौरान बरती जानेवाली सावधानियों के प्रति लोगों को अवगत कराया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, व चार पहिया वाहन चालाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें. यातायात नियमों का पालन करें, इससे दुर्घटनाओं से बचेंगे. इस अवसर पर डीसी ने परिसदन परिसर से एलईडी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगा.
यह भी पढ़ें : सीएम हेमंत सोरेन ने मसानजोर डैम परिसर में इको फ्रेंडली रिसोर्ट का किया उद्घाटन
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3