Bokaro : पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर स्थित एनआइसी कक्ष में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में दूसरे चरण के मतदान कर्मियों का दूसरा रेंडमाइजेशन किया गया. रेंडमाइजेशन में पीठासीन पदाधिकारी, पी वन, पी टू एवं पी थ्री मतदान कर्मियों का नाम शामिल है. इसे भी पढ़ें-सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-voter-awareness-chariot-left-for-panchayat-elections/">सिमडेगा
: पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता रथ किया गया रवाना मौके पर कार्मिक कोषांग की वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., सामान्य प्रेक्षक बेरमो प्रदीप कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी धनंजय कुमार, निवार्ची पदाधिकारी सह सीओ बेरमो मनोज कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ बेरमो मधु कुमारी,निर्वाची पदाधिकारी सह कसमार बीडीओ विजय कुमार, निवार्ची पदाधिकारी सह बीडीओ जरीडीह आदि उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के तहत जिले में दूसरे चरण का मतदान 19 मई को होना है. इसमें कुल 2608 मतदान कर्मी लगाएं जाएंगे. [wpse_comments_template]
बोकारो : एनआइसी कक्ष में दूसरे चरण के मतदान कर्मियों का हुआ रेंडमाइजेशन

Leave a Comment