Search

बोकारो रेंज के नये DIG सुरेंद्र झा ने कार्यभार संभाला, कहा-भयमुक्त समाज का करेंगे निर्माण

Ranchi/Bokaro  :  बोकारो रेंज के डीआईजी के रूप में सुरेंद्र कुमार झा ने बुधवार को योगदान दिया. डीआईजी का प्रभार लेने के बाद बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर डीआईजी ने कहा कि बोकारो रेंज के जनता की सेवा का मौका मिला है. पुलिस का जो दायित्व है, उसका निर्वहन होगा. पुलिस और पब्लिक का संबंध अच्छा हो, इसके लिए कार्य करेंगे. ताकि भयमुक्त समाज का निर्माण हो सके. इसके लिए रेंज के सभी जिलों के पुलिस पदाधिकारी मिलकर कार्य करेंगे. लेकिन इसके लिए आम लोगों का सहयोग भी अपेक्षित है. स्वच्छ पुलिसिंग के साथ भयमुक्त समाज का निर्माण की दिशा में सकारात्मक प्रयास किया जायेगा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/16659bfb-3cda-411f-973e-42e2059f2fe2-scaled.jpeg"

alt="" width="2560" height="1920" />   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp