Bokaro : केंद्र सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की 10वीं वर्षगांठ पूरे देश में मनाई जा रही है. इसके तहत 22 जनवरी से 8 मार्च तक बच्चियों से जुड़े विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसी कड़ी में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शुक्रवार को बोकारो जिले के सभी कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालयों में रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रदर्शन के आधार पर तीन-तीन बच्चियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर जेएसएलपीएस की दीदियों ने जंक फूड व सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया.
इस बार राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम “सुनहरे भविष्य के लिए बच्चियों का सशक्तिकरण” थी. रंगोली, पेंटिंग व पोस्टल प्रतियोगिता में जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सुंदर रंगोली व पोस्टर बनाए. प्रत्येक विद्यालय में तीन-तीन बच्चियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया.
यह भी पढ़ें : बोकारो : केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने लगाया रक्तदान शिविर