नेहा सुसाइड मामले में आया नया मोड़, ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का केस दर्ज
दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़ित नर्स को दो धमकी
आपको बता दें कि हाईकोर्ट से जमानत के बाद आरोपी 23 मार्च 2021 को नर्स के घर जा धमका. दरबाजे खिड़की पर धक्का मारने के साथ मुहल्ले में शोर मचाते हुए हंगामा किया. इसके बाद दुष्कर्म का केस वापस न लेने पर नर्स व उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी. जब 100 डायल पर सूचना के बाद पुलिस टीम पंहुची तो आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोपी की हरकत से दहशत में पीड़ित नर्स अस्पताल का काम छोड़कर सिटी थाने पंहुची. वहां से नर्स को बोकारो महिला थाने भेज दिया गया. महिला थाने में कहा गया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला पहले से दर्ज है. ऐसे में उसके खिलाफ दूसरा मामला दर्ज नहीं की जाएगी. जबकि खौफजदा नर्स महिला व सिटी थाने का चक्कर लगाती रही. इसे भी पढ़ें- कोविड">https://english.lagatar.in/bokaro-mla-biranchi-narayan-discharged-from-hospital-after-kovid-report-comes-negative/44379/">कोविडरिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बोकारो विधायक बिरंची नारायण को अस्पताल से मिली छुट्टी
पीड़ित नर्स के शारीरिक शोषण का घटनाक्रम
इस प्रसंग की शुरुआत मई 2020 में एक मिस्ट कॉल से हुई थी. जामताड़ा का रहने वाला आरोपी दो बच्चों का पिता चंदन नर्स के करीब आया. आरोपी ने शादीशुदा होने की बात छुपाकर नर्स से शादी का प्रस्ताव रखा. नर्स ने एक बेटा होने का हवाला देते हुए उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया. आरोपी ने ब्लेड से हाथ में चीरा लगाकर जान देने का भय दिखाते हुए नर्स के साथ दुष्कर्म किया. ये सिलसिला लगातार अंतराल पर जारी रहा. जब आरोपी के शादीशुदा होने की खबर सामने आई तो आरोपी ने नर्स से शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद नर्स की शिकायत पर महिला पुलिस ने 27 नबम्बर 20 को आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करते हुए, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया. लेकिन जेल से निकलकर वो नर्स को धमकाने लगा. इसे भी पढ़ें- चेन्नई:">https://english.lagatar.in/chennai-health-worsens-again-minister-jagarnath-mahato-complains-of-infection-in-lugs/44481/">चेन्नई:फिर बिगड़ी मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत, लंग्स में इन्फेक्शन की है शिकायत
Leave a Comment