Kasmar : कसमार प्रखंड के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र खैराचातर में विजयदशमी के दिन रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 50 हजार ग्रामीणों की भीड़ के बीच रावण का विशालकाय पुतला धू-धूकर जला. इससे पूर्व रावण दहन कार्यक्रम का उद्घाटन कसमार के सीओ, थाना प्रभारी व स्थानीय मुखिया विजय कुमार जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया. मुखिया ने कहा कि खैराचातर में रावण दहन की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है.
इससे पूर्व खैराचातर दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने प्रस्तुति दी. सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन पूजा कमेटी के अध्यक्ष प्रशांत जायसवाल, मुखिया विजय कुमार जायसवाल, सचिव सुनील कपरदार ने किया. मौके पर स्वेता जायसवाल, आभा कुमारी, तन्मय दत्त, अर्णव राय, वर्षा कुमारी, अक्षिता कुमारी, तृषा कुमारी, गौरव मनीष, मनीषा आदि ने खूबसूरत नृत्य की प्रस्तुति दी.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : सड़क दुर्घटना में भाकपा माले के गावां प्रखंड सचिव गंभीर रूप से घायल
[wpse_comments_template]