Jaridih (Bokaro) : जैनामोड़ स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रविवार को बैठक कर विद्यालय की समिति का पुनर्गठन किया गया. नई समिति का गठन धनबाद के विभाग प्रमुख विवेक नयन पांडेय के मार्गदर्शन में हुआ. समिति में प्रसाद देव संरक्षक, विरंची नाथ मिश्र अध्यक्ष, रमापति पाण्डेय व सतीश चंद्र जैन उपाध्यक्ष, नवीन गर्ग सचिव, नीलकंठ मंडल सहसचिव, कन्हैया लाल स्वर्णकार कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं. अभिभावक प्रतिनिधि ललिता देवी, सृष्टिधर महतो, रंजीत कुमार, धनंजय कुमार, आनंद महतो, हरिमती देवी, अरविंद ठाकुर, सिद्धेश नारायण दास, विवेक नयन पांडेय, माधव चंद्र झा को सदस्य एवं पदेन सह प्रधानाचार्य आनंद कुमार गोस्वामी को बनाया गया है. आमंत्रित सदस्यों में मोती सिंह, टीका प्रसाद व रंजीत महतो शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : बोकारो : छपरा में मतदान के दौरान हुई हिंसा की जांच हो- साधु शरण