Bokaro : झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में छात्राओं से फॉर्म भरने और पैसे दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है. बिना पैसे के छात्राओं के फार्म को जिला कार्यालय तक पहुंचने भी नहीं दिया जा रहा है. इस बात का खुलासा बोकारो के चास स्थित राम रूद्र प्लस टू उच्च विद्यालय में हुआ है. जहां छात्राओं ने चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत के सामने शिकायतों की झड़ी लगा दी.
मामला प्रकाश में आने के बाद डीसी कुलदीप चौधरी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को स्कूल भेजकर मामले की जांच का निर्देश दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए चास एसडीओ भी स्कूल पहुंचे. छात्राओं ने बताया कि सेविका के द्वारा पहले फॉर्म भरने के नाम पर पैसे लिया जा रहा है. उसके बाद फॉर्म को आंगनबाड़ी से आगे बढ़ाने के लिए 500 से 1000 रुपए लिया जा रहा है. कई छात्राओं से मिलने वाली पांच हजार की राशि में आधे रकम की डिमांड भी की जा रही है. वहीं छात्राओं ने बताया कि पैसा आने के बाद भी दबाव बनाकर पैसा लिया जा रहा है. एसडीओ ने मामले में कार्रवाई करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें : फुसरो : संस्कार युक्त शिक्षा देना हमारी प्राथमिकता : अजय कुमार






