Bokaro : बोकारो में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में 13 बेंचों का गठन कर मामलों की सुनवाई की गई. बोकारो सिविल कोर्ट में 9, जबकि तेनुघाट अनुमंडल न्यायालय में 4 बेंचो का गठन किया गया, जहां चेक बाउंस, बिजली बिल, पारिवारिकि विवाद, दीवानी, श्रम, उत्पाद, वन विभाग व मोटरयान से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई. लोक अदालत में कुल 405990 वादों को रखा गया, जिनमें 405990 वादों का निष्पादन करते हुए समझौते के आधार पर 840076427 रुपए किए गए.
मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा बोकारो के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा, प्रधान न्यायाधीश श्रम न्यायालय अनुज कुमार, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अरविंद कुमार, पीठासीन पदाधिकारी, श्रम न्यायालय अनुज कुमार, बोकरो के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम पवन कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय दीपक वर्णवाल, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय देवेश कुमार त्रिपाठी, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ गरिमा मिश्रा, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी लुसी सोसेन तिग्गा, डालसा सचिव अनुज कुमार सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ता तथा संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : बेटियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता बर्दाश्त नहीं : संजय सेठ
Leave a Reply