बंद कमरे से मिला युवक का सड़ा गला शव
किसानों को राहत देने पर चर्चा
झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत किसानों को राहत देने पर जोर दिया गया. विभिन्न स्तरों पर निगरानी समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया. अपर समाहर्ता ने जिले के सभी गांवों में योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए शतप्रतिशत किसानों का योजना के तहत निबंधन कराने का निर्देश दिया.राजस्व वसूली पर भी जोर
राजस्व संग्रह की भी अपर समाहर्ता ने समीक्षा की, उन्होंने विभागवार राजस्व लक्ष्य व अर्जित लक्ष्य की समीक्षा की. उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से काम करने का निर्देश दिया. बैठक में राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण, सेंट्रल कोल्ड लिमिटेड से संबंधित भूमि अधिग्रहण एवं भूमि से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की गयी. अपर समाहर्ता ने संबंधित अंचलाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये. इसे भी पढ़ें-लगातार">https://lagatar.in/incessant-rain-spoiled-the-appearance-of-ranchi-city-water-logging-in-many-areas-open-drains-inviting-accidents/">लगातारबारिश ने रांची शहर की सूरत बिगाड़ी, कई इलाकों में जलजमाव, खुले नाले दे रहे हादसों को न्योता

Leave a Comment