Search

बोकारो:  फसल राहत योजना में किसानों का कराएं निबंधन- अपर समाहर्ता

Bokaro:  समाहरणालय में अपर समाहर्ता शादात अनवर ने झारखंड राज्य फसल राहत योजना के सफल संचालन को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में योजना के बारे में विस्तृत जानकारी अंचलाधिकारियों को दी गयी. अपर समाहर्ता ने बताया कि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार के द्वारा फसल राहत योजना की शुरूआत की गई है. इसमें प्राकृतिक आपदा और प्राकृतिक दुर्घटनाओं के कारण फसल क्षति की स्थिति में कृषकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी. इसे भी पढ़ें-रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-the-rotten-body-of-a-young-man-found-from-a-closed-room/">रांचीः

बंद कमरे से मिला युवक का सड़ा गला शव

किसानों को राहत देने पर चर्चा

झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत किसानों को राहत देने पर जोर दिया गया. विभिन्न स्तरों पर निगरानी समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया. अपर समाहर्ता ने जिले के सभी गांवों में योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए शतप्रतिशत किसानों का योजना के तहत निबंधन कराने का निर्देश दिया.

राजस्व वसूली पर भी जोर

राजस्व संग्रह की भी अपर समाहर्ता ने समीक्षा की, उन्होंने विभागवार राजस्व लक्ष्य व अर्जित लक्ष्य की समीक्षा की. उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से काम करने का निर्देश दिया. बैठक में राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण, सेंट्रल कोल्ड लिमिटेड से संबंधित भूमि अधिग्रहण एवं भूमि से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की गयी. अपर समाहर्ता ने संबंधित अंचलाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये. इसे भी पढ़ें-लगातार">https://lagatar.in/incessant-rain-spoiled-the-appearance-of-ranchi-city-water-logging-in-many-areas-open-drains-inviting-accidents/">लगातार

बारिश ने रांची शहर की सूरत बिगाड़ी, कई इलाकों में जलजमाव, खुले नाले दे रहे हादसों को न्योता

 ये रहे मौजूद

बैठक में डीसीएलआर जेम्स सुरीन, संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी, सभी अंचलों के अंचलाधिकारी, डीपीएमयू के संजय कुमार उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp