Search

बोकारो : निबंधन कार्यालय चास 10 मार्च को नए अनुमंडल कार्यालय में होगा शिफ्ट

Bokaro : पुराना अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित अवर निबंधन कार्यालय अब 10 मार्च से नए अनुमंडल कार्यालय में चलेगा. पुराने कार्यालय का भवन अत्यंत जर्जर होने के कारण जिला प्रशासन ने इसे नए अनुमंडल कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया है. पुराने भवन की छत से लेकर खिड़की, दरवाजे तक जर्जर स्थिति में हैं. इसके चलते वहां महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित नहीं थे. ज्ञात हो कि वर्तमान में अनुमंडल कार्यालय चास के आईटीआई मोड़ के समीप नव निर्मित भवन में चल रहा है.

विधायक श्वेता सिंह व उमाकांत ने विस में उठाया था मामला

ज्ञात हो कि बोकारो की कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह व चंदनकियारी के झामुमो विधायक उमाकांत रजक ने बुधवार को झारखंड विधानसभा में यह मामला उठाते हुए  विधानसभा अध्यक्ष से बोकारो डीसी विजया जाधव की शिकायत की थी. इस पर डीसी ने कहा कि यह शिकायत उनके समझ से परे है. जिले की कास्टोडियन होने के नाते जिले की गतिविधियों और नीतियों के संदर्भ में उनको निर्णय लेना होता है. जर्जर अवर निबंधन कार्यालय का स्थांनतरण नवनिर्मित एसडीओ कार्यालय के भूतल में किया गया है. विधायक को इस संबंध में कुछ मिस्अंडरस्टैडिंग हुई होगी. यह कार्यालय 10 मार्च से ऑपरेशनल हो जाएगा. डीसी ने कहा कि विधायक श्वेता सिंह ने उनको कॉल कर कहा कि निबंधन कार्यालय का स्थांनतरण करने को लेकर आप ने हमसे क्यों नहीं पूछा. इससे हमारे लोगों को दिक्कत हो जाएगी. अब विधायक ही बतला पाएंगी कि उनको इससे क्या दिक्कत होगी. जबकि नए अवर निबंधन कार्यालय में लाईट, पार्किंग, सीसीटीवी कैमरा, पीने की पानी सहित कई सुविधाएं मिलेगी. यह भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/modi-government-has-only-betrayed-maa-ganga-in-the-name-of-cleaning-ganga-mallikarjun-kharge/">मोदी

सरकार ने गंगा सफाई के नाम पर मां गंगा से सिर्फ धोखा किया है : मल्लिकार्जुन खड़गे
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp