Search

बोकारो: रातूडीह गांव के पीड़ित परिवारों को मिली राहत सामग्री

Bokaro: बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र स्थित फ्लाई ऐश पोंड (राख का तालाब) के पीड़ित परिवारों रविवार को भी जिला प्रशासन द्वारा राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई. चास सीओ दिलीप कुमार ने दोबारा गांव का भ्रमण कर पीड़ितों के बीच फूड पैकेट्स, पानी व अन्य जरूरी सामग्री का वितरण किया. सीओ ने बताया कि गांव से पानी उतर गया है. स्थानीय ग्रामीणों को जरूरी सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है. सीओ ने किसी भी तरह की समस्या होने पर प्रशासन से संपर्क करने की बात कही. इसे भी पढ़ें– रांची">https://lagatar.in/ranchi-odi-match-dc-ssp-briefing-with-deputed-magistrate-said-work-together-with-jsca/">रांची

वनडे मैच : डीसी-एसएसपी ने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के साथ की ब्रीफिंग, कहा- ‘जेएससीए के साथ मिलकर करें काम’
बता दें कि ऐश पौंड के एक हिस्से का दीवार शनिवार को क्षतिग्रस्त हो जाने से रातूडीह गांव के निचले इलाके के कुछ घरों में अचानक पानी चला गया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसी कुलदीप चौधरी ने चास सीओ दिलीप कुमार को प्रभावितों का आंकलन कर तुरंत राहत सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. तब से सीओ लगातार गांव में कैंप कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें– रांची">https://lagatar.in/ranchi-sc-judge-bv-nagarathna-said-women-have-less-right-in-property-only-2-percent-of-the-property/">रांची

: SC की जज बीवी नागरत्ना ने कहा, ‘महिलाओं को संपत्ति में कम अधिकार, सिर्फ 2 फीसदी है संपत्ति’
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp