दो दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंचीं सेल अध्यक्ष सोमा मंडल
मजदूर संघ के महामंत्री का मंतव्य
वहीं राष्ट्रवादी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री रणधीर सिंह का कहना है कि, वर्षों से सेल के सेवाविवृत्त कर्मचारियों की मांगों को लेकर बीएसएल के अधिकारियों तक आवाज पहुंचाया गया. लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी. लिहाजा मजबूर होकर लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा और सेल चेयरमैन के दौरे का विरोध करना पड़ रहा है. लेकिन बीएसएल के आईआर विभाग के अधिकारियों के द्वारा हमें मिलने का समय दिया गया है. ऐसे में इस आश्वासन पर हमलोग चेयरमैन से मिलकर समस्याओं को उनके सामने रखेंगे. https://youtu.be/OqBbGWDn2Wcइसे भी पढ़ें- बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-insane-youth-commits-suicide-by-jumping-in-cooling-pound/26440/">बोकारो
: विक्षिप्त युवक ने कूलिंग पौंड में कूदकर की आत्महत्या
सेवानिवृत्त मजदूरों की समस्याएं और मांगें
बीएसएल से सेवा निर्मित कर्मियों से जुड़ी पहली समस्या है. जो सेवानिवृत्त कर्मियों को लाइसेंस पर आवास दिया गाया है. उसका मासिक किराया ज्यादा बढ़ा दिया गया है. जिसे वापस लिया जाए. बिजली बिल में भी बेतहाशा वृद्धि गैर कानूनी ढंग से कर दी गई है. जो फ्लाइट रेट पर लिया जा रहा है. अवैध बिजली चोरी का बोझ हमारे माथे पर मढ़ दिया गया है. इसलिए प्रबंधन बिजली मीटर लगाए और जो मीटर रीडिंग में बिल आता है. वही लिया जाए. लाइसेंस आवास का जो सिक्योरिटी मनी लिया गया है उसी सिक्योरिटी मनी पर आवास लीज पर दिया जाए. उन्होंने कहा कि और भी कई समस्याएं हैं. जो सेल चेयरमैन के समक्ष रखा जाएगा. अगर बीएसएल के अधिकारी वार्ता नहीं कराते हैं तो, आनेवाले समय में और तीव्र गति से आंदोलन करेंगे. जिसकी आवाज दिल्ली के सदन तक सुनाई देगी. इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-insane-youth-commits-suicide-by-jumping-in-cooling-pound/26440/">बोकारो: विक्षिप्त युवक ने कूलिंग पौंड में कूदकर की आत्महत्या

Leave a Comment