Search

बोकारो : जिला अनुकंपा समिति की बैठक में नौ मामले की समीक्षा

Bokaro : उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने 18 दिसंबर को समाहरणालय कक्ष में जिला अनुकंपा समिति की बैठक में कुल नौ मामले की समीक्षा की. उपायुक्त ने आवेदकों से प्राप्त आवेदन पत्र, शैक्षणिक योग्यता, पारिवारिक सदस्यों की जानकारी, संबंधित विभागों में रिक्त पद समेत अन्य मामले की समीक्षा की. उन्होंने विभिन्न विभागों में अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए कुल नौ मामले की समीक्षा की तथा उप समाहर्ता को दिशा-निर्देश दिए. इसी क्रम में अनुकंपा के आधार पर तीन नियुक्ति मामले की सुनवाई करते हुए जरूरी दस्तावेज सत्यापन कर अग्रेतर कार्रवाई की अनुशंसा समिति ने की. तीनों मामलों में एक मामला स्वास्थ्य विभाग एवं दो मामले जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से संबंधित है.

मामला स्वास्थ्य विभाग एवं जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से संबंधित

बैठक में उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता सादात अनवर, सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कुमार, स्थापना उप समाहर्ता मनीषा वत्स, जिला कल्याण पदाधिकारी रवि शंकर, चास अंचलाधिकारी दिलीप कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-vinod-bihari-remembered-on-his-death-anniversary/">बोकारो

: पुण्यतिथि पर याद किए गए विनोद बिहारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp