: डीएवी गुवा में भारत के निर्वाचित 15वें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दी गई बधाई
कई समस्याओं को दूर करने की मांग
ठेका मजदूरों की समस्याओं पर बोलते हुए श्री सिंह ने कहा कि बोकारो स्टील में ठेका मजदूरों का शोषण चरम पर पहुँच चुका है. प्लांट के जोखिम के बावजूद झारखंड सरकार के भवन निर्माण एवम् बीड़ी पत्ता की न्यूनतम मजदूरी में भी लूट-खसोट है. उत्पादन मे ठेका श्रमिक भी बराबर के भागीदार है. इसलिए उनके लिए अविलंब सेल वेज लागू करना होगा, परिचालन में काम कर रहे ठेका मजदूरों को भी समयबद्ध ग्रेड प्रमोशन की व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने कहा की इनको बेवजह काम से ना निकाला जाए, प्रबंधन कुछ ऐसी व्यवस्था करे. नियमित कर्मचारियों की भाँति ठेका मजदूरों का भी 15 लाख रुपए का ग्रुप इन्सुरेन्स की व्यवस्था करनी चाहिए तथा ग्रेच्युटी समेत सभी प्रकार के भत्ते की गारंटी बोकारो प्रबंधन ले नही तो आंदोलन के लिए बोकारो के मजदूर बाध्य होंगे. इस विशाल सभा को श्री सिंह के अलावे आर के सिहं, शशिभूषण, मधु, पी.के.देव, जितेंद्र कुमार, अरूण कुमार और विनोद सिंह ने संबोधित किया. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/four-corona-infected-found-in-dhanbad-17-active-cases/">धनबादमें मिले चार कोरोना संक्रमित, 17 एक्टिव केस [wpse_comments_template]

Leave a Comment