Bokaro : रेलवे गुड्स शेड एवं विभागीय अधिकारियों की लापरवाही एक बार फिर सुर्खियों में है. गरीबों को दिया जाने वाला चावल बोकारो गुड्स शेड में रखे-रखे बारिश में भींग गया. भींगे चावल को ट्रकों में लोड कर एफसीआई गोदाम में रखा जा रहा है. भींगे चावल को देखने से ही लगता है कि यह गोदाम में रखे-रखे सड़ जाएगा. चावल को भींगने पर जिम्मेवार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी या नहीं यह सवाल भी उठ रहा है. बता दें कि यह चावल तेलंगाना से 57 बैगन में लोड कर बोकारो गुड्स शेड लाया गया. इस चावल को चास के काशी और बाजार समिति एफसीआई गोदाम में भंडारण किया जा रहा है. संबंधित विभाग के अधिकारी चावल क्यों भींगा इस मामले में मुंह खोलने से कतरा रहे है?गुड्स शेड में ट्रांसपोटिंग के लिए दो ठेकेदारों को जिम्मेवारी दी गई है. हालांकि इस शेड में खाद्यान्न भींगने का मामला पहली बार नहीं हुआ है. इससे पूर्व भी गेंहू भींग चुका है. गेहूं भींगने का मामला सामने आने पर अधिकारियों में कोलाहल मच गया था. इसके बावजूद संबंधित अधिकारी सावधान नहीं हुए. एक बार फिर अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है. ट्रांसपोर्टर भींगे गेहूं को वाहन में लादकर जैसे-तैसे एफसीआई गोदाम में रख दे रहा है. गुड्स शेड में तैनात रेलवे अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=206083&action=edit">यह
भी पढ़ें : बोकारो : 23 से 25 दिसंबर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान [wpse_comments_template]
बोकारो : जरूरतमंदों को मिलने वाला चावल बारिश में भींगा

Leave a Comment