Bokaro : रोटरी क्लब चास के संस्थापक सदस्य डॉ श्रवण की सेवानिवृत्ति पर चीरा चास स्थित क्लब में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा व सचिव मुकेश अग्रवाल ने डॉ श्रवण को सम्मानित किया. कहा कि डॉ श्रणवण ने ईमानदारी पूर्वक चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दीं. संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने डॉ श्रवण के पेशेवर दृष्टिकोण एवं कर्मठता की प्रशंसा करते हुए सफल कार्यकाल के लिए बधाई दी. इस मौके पर डॉ श्रवण ने केक काटकर जीवन के नए अध्याय की शुरुआत की. वरीय सदस्य नरेंद्र सिंह एवं माधुरी सिंह ने शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया.
डॉ श्रवण ने क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रति आभार जताया. कहा कि बोकारो वासियों से उनको बहुत प्यार मिला और भविष्य में भी वे अपनी सेवाएं समाज को देते रहेंगे. मौके पर क्लब के विनोद चोपड़ा, मुकेश अग्रवाल, डॉ सुमन, डॉ पुष्पा, नरेंद्र सिंह, मंजीत सिंह, माधुरी सिंह, प्रेम शंकर सिंह, डिंपल कौर, श्वेता रस्तोगी, कविता मल्लिक, अर्चना सिंह, ललिता चोपड़ा, रितु अग्रवाल, राखी चौधरी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति">https://lagatar.in/president-draupadi-murmu-on-15th-february-in-ranchi-platinum-jubilee-of-bit-mesra/">राष्ट्रपति
द्रौपदी मुर्मू 15 को रांची में, बीआइटी मेसरा के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होंगी
Leave a Comment