योग शिक्षिका जया ने दी आसन व प्राणायाम की जानकारी
Bokaro : रोटरी क्लब चास द्वारा शिक्षिका जया के दिशा निर्देशन में योग शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष पूजा बैद ने कहा कि नियमित योग करने से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहा जा सकता है. साथ ही, योग निरोग रहने का सबसे सहज और सरल माध्यम है. शिविर में उपस्थित लोगों को विभिन्न आसन एवं प्राणायाम के बारे में जानकारी दी गई. योग शिविर के क्लब के पूर्व अध्यक्ष कुमार अमरदीप, संस्थापक संजय वैध और विपिन अग्रवाल, माधुरी सिंह, नरेंद्र सिंह, पूनम अग्रवाल, मनजीत सिंह, शैल रस्तोगी, विनोद चोपड़ा, उषा कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/bermo-farewell-to-the-office-assistant-of-kb-college/">बेरमो : केबी कॉलेज के कार्यालय सहायक को दी विदाई [wpse_comments_template]
Leave a Comment