28 जुलाई से स्वनिधि महोत्सव का आगाज, अटल वेंडर्स मार्केट में लगेंगे 460 स्टॉल)
स्वच्छ रहकर ही महामारी में खुद को रख पायेंगे सुरक्षित
कार्यक्रम के संबोधन में डिंपल कौर ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के समय में स्वच्छता पर ध्यान देना होगा. तभी हम महामारी में खुद को सुरक्षित रख पायेंगे. डिंपल ने कहा स्वच्छ तन से ही स्वच्छ मन का निर्माण होगा. वहीं चास रोटरी की निदेशक परिंदा सिंह ने कहा कि खुद स्वच्छ रहकर हम आसपास के वातावरण को स्वच्छ रख सकते हैं और स्वच्छ भारत का निर्माण कर सकते हैं. परिंदा ने आगे कहा कि हमारा सामाजिक दायित्व है कि खुद भी स्वच्छ रहे और दूसरों को भी रखे. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-congress-started-satyagraha-said-central-government-is-working-to-harass-sonia-gandhi/">बोकारो: कांग्रेस ने शुरू किया सत्याग्रह, कहा- केंद्र सरकार सोनिया गांधी को परेशान करने का काम कर रही
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा विशेष योगदान
चास रोटरी की अंजना झांझरिया एवं मनप्रीत कौर ने भी उपस्थित महिलाओं को स्वच्छता का संदेश दिया. चास रोटरी की सचिव पूजा बैद ने कहा की सभी के योगदान से ही हम स्वच्छ बोकारो का निर्माण कर पायेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ललिता चोपड़ा, सुमी कौर, प्रिया केजरीवाल, चेरी मंड, अर्चना सिंह एवं आंगनबाड़ी सेविका शोभा प्रसाद समेत कई लोगों का योगदान रहा. इस अवसर पर चास रोटरी के संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद, हरबंस सिंह सलूजा, मनजीत सिंह,धनेश बंका आदि उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-order-ved-prakash-should-be-reinstated-councilor-of-ward-39-city-development-department-does-not-have-the-right-to-suspend/">हाईकोर्टका आदेश : वेद प्रकाश को पुनः वार्ड 39 का पार्षद बहाल किया जाये, नगर विकास विभाग के पास निलंबन का अधिकार नहीं [wpse_comments_template]

Leave a Comment