Bokaro : चास थाना क्षेत्र से लूट का मामला सामने आया है. भोजपुर कॉलोनी निवासी बैंककर्मी प्रकाश कुमार शर्मा के साथ मारपीट कर छिनतई की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. पीड़ित कर्मी के शिकायत पत्र के आधार पर चास पुलिस ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज किया है. मामले में उदय प्रताप सिंह एवं अनमोल कुमार सिंह को आरोपी बनाया गया है. चास पुलिस के अनुसार बैंककर्मी काम खत्म कर घर जा रहे थे. रास्ते में दोनों आरोपी ने लोहे के रड से हमला कर लहूलुहान कर दिया. फिर पांच हजार रुपए छीन कर फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच में जुट गई है. इसे भी पढ़ें- बीच">https://lagatar.in/another-spicejet-plane-crashed-in-mid-air-second-major-incident-in-a-day/">बीच
हवा में स्पाइसजेट का एक और विमान हुआ खराब, एक दिन में दूसरी बड़ी घटना [wpse_comments_template]
बोकारो : लोहे के रड से मार बैंककर्मी से छीना रुपया, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Comment