Bokaro : सदर अस्पताल चिकित्सकों की कमी का मार विगत 6 साल से झेल रहा है. हालांकि हाल में यहां 20 चिकित्सकों की पोस्टिंग हुई है, जो ओपीडी में सेवा दे रहे हैं. 12 चिकित्सकों की तैनाती प्रतिनियुक्ति पर की गई है. अस्पताल में महिला चिकित्सक भी तैनात हैं, लेकिन सप्ताह में सिर्फ दो दिन सेवा देती है. जीएनएम, फार्मासिस्ट, एएनएम, रेडियोग्राफर समेत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी ढ़ाई दर्जन से अधिक प्रतिनियुक्ति पर हैं. लगभग सवा 5 करोड़ रुपये से तैयार यह अस्पताल प्रतिनियुक्ति के सहारे चल रहा है. लगभग 400 से से ज्यादा मरीज यहां हर दिन इलाज कराने आते हैं. आपातकालीन स्थितियों में मरीज़ों की संख्या बढ़ जाती है.
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक सजंय कुमार ने कहा कि उपलब्ध चिकित्सक और संसाधन में बेहतर काम करने की आदत डाली गई है. मरीजों की परेशानी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ. एबी प्रसाद ने कहा कि चिकित्सकों की कमी है, लेकिन काम प्रभावित नहीं होता. उपायुक्त से संपर्क कर डॉक्टरों की कमी दूर की जाएगी.
यह भी पढें : बोकारो : पुलिसिया जुल्म के खिलाफ मासस ने डीसी कार्यालय के समक्ष दिया धरना