: मधेशिया वैश्य समाज ने उल्लास के साथ की बाबा गणिनाथ का पूजा
alt="" width="300" height="138" />
झांसा देकर ट्रैफिकिंग के मामले ज्यादा
बाल तस्करी रोकने के लिए समाज के सभी लोगों को जागरूक बनना पड़ेगा. गांव में शादी या काम दिलाने का झांसा देकर ट्रैफिकिंग के मामले ज्यादा आ रहे हैं. इस तरह के जो भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तुरंत स्थानीय प्रशासन या चाइल्ड लाइन के टॉल फ्री नंबर पर सूचना दें. इस तरह की घटना को रोकने के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है, ताकि बच्चों की जिंदगी सुरक्षित हो सके. कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए संकल्प भी लिया. इसके अलावा सभी बच्चों को राष्ट्रीय बाल तस्करी का टोल फ्री नंबर तथा चाइल्ड लाइन की सेवा 1098 की भी जानकारी देकर बताया कि बच्चों की किसी भी तरह की मुसीबत में दिन-रात मदद मिलती है. मौके पर संस्था के रवि कुमार, शेखर शरदेंदु, विद्यालय के प्रधानाध्यापक धरनी बाउरी, महावीर बड़ाइक, विंदेश्वर मांझी, छाया रानी, अर्जुन प्रमाणिक, सरस्वती कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, प्रिया कुमारी, गाजू कुमार, ममता कुमारी, रितु चंद्रा, खुशी कुमारी, कोयल कुमारी, किरण कुमारी, रेणु कुमारी, धनंजय कुमार दास, संदीप कुमार गोस्वामी व अन्य बच्चे मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-24-kg-ganja-recovered-from-car-three-arrested/">हजारीबाग:कार से 24 किलोग्राम गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment