Bokaro : कोल इंडिया क्षेत्रीय सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने परियोजना अधिकारियों के साथ सीसीएल कथारा कोलियरी का निरीक्षण किया. इस दौरान कोलियरी में मजदूरों की सुरक्षा के बिंदु पर बारीकी से जांच की गई. जहां कमियां मिलीं उन्हें दूर करने के सुझाव दिये गये. बोर्ड सदस्यों ने तीन नंबर आउटसोर्सिंग फेस में चल रहे प्राइवेट हाइवा डंपरों के चालकों से बात की. उनके पास परिचय पत्र, सेफ्टी बेल्ट की कमी मिली. चालकों ने वीटीसी नहीं होने, आठ की जगह 12 घंटे कार्य करवाने की शिकायत की.
बोर्ड सदस्यों ने कोयला फेस में लगी आग बुझाने के कार्य में तेजी लाने, कामगारों को जूता व टोपी आदि देने सहित कई सुझाव दिये. निरीक्षण के बाद बोर्ड सदस्यों के साथ प्रबंधन की बैठक माइंस रनिंग सेक्शन सभागार में हुई. प्रबंधन ने शिकायतों को दूर करने व सुझावों पर त्वरित पहल का आश्वासन दिया. निरीक्षण में सीटू के निजाम अंसारी, एचएमकेयू के इम्तियाज खान, भामसं के कृष्ण कुमार, एटक के केके रवानी, एक्टू के बालगोविंद मंडल, सीएमयू के पीके जयसवाल, इनमोसा के बालेश्वर महतो, जमसं के कामोद प्रसाद, पीओ डीके सिन्हा, एसओ सेफ्टी आरके वर्णवाल आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें : जमशेदपुर : एमजीएम में छज्जा गिरने से तीन मरीज मलबे में दबे