Bokaro : झारखंड के कद्दावर नेता और राज्य के पूर्व मंत्री रहे स्वर्गीय समरेश सिंह की दूसरी पुण्य तिथि रविवार को चास (बोकारो) के रवींद्र भवन में मनाई गई. समारोह में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के कई दिग्गज नेता पहुंचे और समशेर सिंह को श्रद्धांजलि दी. ज्ञात हो कि बोकारो के लोग समरेश सिंह को दादा कहकर बुलाते थे. समारोह में जब उनके दोनों पुत्र सिद्धार्थ सिंह उर्फ माना सिंह व संग्राम सिंह अपने पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे, तो उनकी आंखें नम हो गईं. उन्होंने कहा कि हम लोगों की कोशिश रहेगी कि उनके आदर्श एवं सिद्धांत पर चलकर जनता की उम्मीदों पर खरा उतरें. उनके अधूरे कामों को पूरा करने के लिए प्रयास करने का भी आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें : जब तक गिने-चुने अरबपतियों के हाथों में पैसा रहेगा, देश की अर्थव्यवस्था बदहाल रहेगी : राहुल गांधी
[wpse_comments_template]