Search

बोकारो: सफाईकर्मियों ने रोका काम, नगर निगम से भुगतान की मांग

Bokaro: नगर निगम के सफाईकर्मियों में रोष है. तीन दिनों से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखते हुए सफाईकर्मी सोमवार को मानदेय राशि और बोनस का भुगतान नहीं होने पर सड़क पर प्रदर्शन किया. उन्होंने कूड़ा उठाव में लगी थ्रीयार कंपनी के कार्य को रोक दिया. सफाईकर्मी संघ के नेता मोहन कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा बीत गया. अब दीपावली, धनतेरस और लोक आस्था का पर्व छठ पूजा भी आने वाला है. इसके बाद भी सफाईकर्मियों का भुगतान नहीं किया गया है. इसे भी पढ़ें–  मोदी">https://lagatar.in/modi-narrated-the-old-anecdote-when-mulayam-singh-gave-his-blessings-in-the-lok-sabha-and-said-may-you-be-victorious/">मोदी

ने सुनाया पुराना किस्‍सा- जब लोकसभा में मुलायम सिंह ने आशीर्वाद देते हुए कहा- विजयी भव:
मोहन कुमार ने कहा कि निगम राशि देने मे आनाकानी कर रहा है. मजदूरों का लंबित भुगतान कमीशन के लिए रखा गया है. आक्रोशित मजदूरों ने निगम पर कई गंभीर आरोप लगाए. बता दें कि आंदोलित सफाईकर्मी दैनिक भुगतान पर कार्यरत हैं. जबकि थ्रीयार कंपनी कूड़ा उठाव समेत अन्य कार्यों के निष्पादन के लिए टेंडर लिया है. इसे भी पढ़ें–   BREAKING">https://lagatar.in/breaking-body-of-a-person-found-at-moments-resorts-in-tupudana/">BREAKING

: तुपुदाना स्थित मोमेंट्स रिजॉर्ट्स में एक व्यक्ति का शव बरामद 
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp