Bokaro : ‘सुख-चैन-नींद त्याग दिया हमें आराम, आओ उनकी स्मृति में करें एक दीप दान’ इन्हीं उक्तियों के साथ बोकारो की सामाजिक संस्था संकल्प सृजन ने बुधवार को दिवाली उत्सव मनाया. सेक्टर 4 स्थित साईं दरबार के पास ‘एक दीया हुतात्माओं (शहीदों) के नाम’ का आयोजन कर अमर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. संस्था की महासचिव साध्वी झा ने कहा कि भारत का हर वह लाल पूजनीय है, जो सैन्य-बल में अपनी जिंदगी तलाशता है. अंगारों पर शीतल छांव महसूस करता है, कांटों से पांव छलनी कर मां भारती के आंचल में रंग-रंगीले फूल सजाता है. भारत माता के रखवाले वीर सपूत अपनी जान पर खेलकर हमें सुरक्षित रखते हैं.
इस गौरवशाली आयोजन में सभी सदस्यों ने अपनी ओर से एक-एक दीया जलाकर शहीदों से यह प्रार्थना की कि इस माटी से आप जैसे लाखों-लाख पुत्र जन्म लें, जो भारती का वास्तविक श्रृंगार करें. वीर शहीद अमर रहें के नारे से वातावरण गुंजायमान रहा. मौके पर संकल्प सृजन के संरक्षक मनोज झा, दिनेश्वर सिंह, विद्यार्थी परिषद के सदस्य सहित सोशल मीडिया विंग की सुरुचि झा, सुजीत मिश्रा, मोहित राज, प्रिया पांडे, अमित आनंद, अजय, अभिषेक, बलराम झा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बहरूपिया नेताओं से सावधान रहें- अरूप चटर्जी
Leave a Reply