Bokaro : बोकारो की सामाजिक संस्था संल्प सृजन ने शहर के सेक्टर-2 डी स्थित श्री श्यामामाई काली मंदिर में कन्या पूजन अनुष्ठान का आयोजन किया. सर्वप्रथम भगवती स्वरूपा आमंत्रित 51 कन्याओं के चरण धोकर आदि शक्ति मां दुर्गा की वंदना की गई. चुंदरी,आलता, कुमकुम, अक्षत, तिलक से श्रृंगार कर आरती उतारी गई. तत्पश्चात खीर, फल, मिठाई का भोग अर्पण कर श्रद्धा भाव से प्रसाद ग्रहण करवाया गया. कन्याओं को उपहार स्वरूप रूमाल, श्रृंगार सामग्री, कॉपी, पेंसिल, पेंसिल बॉक्स व दक्षिणा भेंट की गई. सभी आमंत्रित कन्याएं अभिवंचित बस्तियों की थीं.
साध्वी झा ने कहा कि अनादि काल से देवी शक्ति पूजनीय हैं. जब भी सृष्टि पर कुदृष्टि पडी, राक्षसी प्रवृत्तियों ने तहस-नहस करना चाहा, तो सृष्टिकर्ता ने देवी शक्ति को जाग्रत कर उन्हें आगे किया. वही देवी शक्ति हमारे बीच मां, बहन, पत्नी, पुत्री के साथ ही अनेक संबंधों के रूप में सृष्टि का वरदान हैं. नवरात्र के नौ दिन पारंपरिक पूजा-अर्चना का तो है ही. इसमें कन्या पूजन का विशेष महत्त्व है. यह हमें संदेश देता है कि स्त्री के रूप में जितने भी संबंध विद्यमान हैं, वे सभी आदि शक्ति दुर्गा की ही परिछाईं हैं. इसलिए ये सभी सदैव पूजनीय व सम्मानीय हैं. आयोजन में संस्था के मुख्य संरक्षक राजेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष सुनील मोहन ठाकुर, सह सचिव बिनु पाठक, कौशल किशोर राय, दिनेश्वर सिंह, मनोज झा, राजीव सिन्हा, अमित आनंद, कल्याणी गुप्ता, संदीप तिवारी, गीता सिंह, रीता सिंह, लालमोती, सुभद्रा, गीता, संगीता, सत्यभामा आदि का सराहनीय योगदान रहा.
यह भी पढ़ें : गोगो दीदी योजना के जवाब में जेएमएम सम्मान योजना लागू करने की इजाजत मांगी
[wpse_comments_template]