alt="बोकारो: सरयू राय पहुंचे जलमग्न गांव, कहा - लापरवाही से हुआ ग्रामीणों का नुकसान" width="600" height="400" /> इस दौरान विधायक सरयू राय ने कहा कि यह पूरी तरह से बीपीएस व बीपीसीएल की लापरवाही है. जो लोग यह काम कर रहे हैं, उनकी भी घोर लापरवाही बतायी. साथ ही कहा कि इस दुर्घटना में इन गांव वालों को शत प्रतिशत मुआवजा मिलना चाहिए. कहा कि यहां के लोगों को यहां से कहीं हटाकर किसी दूसरी जगह पर पुनर्वासित करना चाहिए. क्योंकि यह जो गांव है, धीरे-धीरे तालाब बनता जा रहा है. इसे भी पढ़ें - IAS">https://lagatar.in/ias-pooja-singhal-case-ed-is-interrogating-husband-abhishek-jha-and-ca-suman/">IAS
पूजा सिंघल प्रकरण : पति अभिषेक झा और सीए सुमन से ईडी कर रही पूछताछ https://www.youtube.com/watch?v=BP7qlh5nGUs
इसके खिलाफ एनडीटी में जाएंगे – सरयू राय
विधायक ने कहा कि एक शिव मंदिर को भी हमने देखा जो कि तालाब की तरह डूब गया है. हम इनके खिलाफ एनजीटी में भी जाएंगे. इससे आगे उन्होंने कहा कि यह काम किनको मिला है और किस तरह से मिला है, इसे भी देखा जाएगा. साथ ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के दबाव में कंपनी यहीं के लोगों को काम दे देती है. उन्होंने कहा कि हमने सभी तरह के कागजात की मांग की है कि यह किस तरह से काम कर रहे हैं. एचएससीएल से कोई एग्रीमेंट हुआ है या सिर्फ इसी तरह इन्हें काम दे दिया है. यह गंभीर मामला है, उन्होंने ग्रामीणों को हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया. इसे भी पढ़ें –CA">https://lagatar.in/politics-heated-up-on-ca-sumat-kumars-allegation-jmm-protest-at-bjp-headquarters/">CAसुमन कुमार के आरोप पर गरमायी राजनीति, JMM का BJP मुख्यालय पर प्रदर्शन [wpse_comments_template]

Leave a Comment