Search

बोकारो : सत्संग से होता है व्यक्ति के चरित्र में बदलाव : साध्वी शीतली भारती

Bokaro : मानव जीवन में अध्यात्म एक संजीवनी है. अध्यात्म व सत्संग से मनुष्य का जीवन धन्य हो जाता है. उसके व्यतित्व तथा कृतित्व में भी बदलाव होते हैं. अंगूली माल डाकू, सदना कसाई, गणिका वैश्या, आम्रपाली वैश्या जैसे इतिहास के अंदर के ऐसे अनेको उदाहरण है जिनके जीवन में परिवर्तन सतसंग से हुआ. यह बात साध्वी शीतली भारती ने सेक्टर वन स्थित चरताला मैदान में आयोजित हरि कथा में प्रवचन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि सही मायने में सतसंग के अर्थ को जानना जरूरी है. सतसंग कोई कथा-कहानी का नाम नही हैं. कहा कि हरि कथा के माध्यम से दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान यही बताने का प्रपयास कर रहा है कि अगर आप अपने जीवन में कल्याण व परिवर्तन चाहते हैं तो जीवन में सतसंग को प्राप्त करना होगा. सत्संग सिर्फ और सिर्फ सतगुरू से ही संभव है. यह">https://lagatar.in/bermo-brewery-demolished-in-budagadda-forest-5-quintal-java-mahua-seized/">यह

भी पढ़ें : बेरमो : बुडगड्डा जंगल में शराब भट्टी ध्वस्त, 5 कि्ंवटल जावा महुआ जब्त [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp