Search

बोकारो : देर हो जाए, उससे पहले ‘जनार्दन’ को बचा लीजिए

Bokaro : बोकारो के अमडीहा ग्राम निवासी जनार्दन गोप अप्लास्टिक एनीमिया की जानलेवा बीमारी से ग्रसित है. 23 वर्षीय जनार्दन फिलहाल बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती है. इस बीमारी का इलाज़ काफी खर्चीला है. सीएमसी वेल्लोर में इसके इलाज का खर्च 12 से 14 लाख तक बताया गया है. जनार्दन और उसके गरीब परिवार के लिए इतनी बड़ी रकम जुटा पाना नामुमकिन है.

              जनार्दन ने लगाई मदद की गुहार

जनार्दन ने बताया कि पिता काफी बुजुर्ग और लाचार हैं. घर में कमाने वाला कोई सदस्य नही हैं. आर्थिक स्थिति ऐसी है कि इतना बड़ा खर्च वहन करने के बारे में वे सोच भी नहीं सकते हैं. परिवार की सारी जमा पूंजी इलाज में खर्च हो चुकी है. ऐसे में जनार्दन ने अब लोगों से सहयोग की अपील की है. समाजसेवी ब्रजेश पांडेय ने कहा कि अब लोगों की आर्थिक मदद ही जनार्दन की जान बचा सकती है.

           जनार्दन को बैंक खाते में भेजें मदद

लोग जनार्दन गोप के नाम से बैंक खाता संख्या 1210000102117679, आईएफएससी पीयूएनबी 012100 में सहयोग राशि भेजकर सहायता दे सकते हैं.

             जानलेवा हो सकती है ये बीमारी

अप्लास्टिक एनीमिया खून की कमी से जुड़ी बीमारी है, जिसमें शरीर में रक्त कोशिकाओं का निर्माण कम हो जाता है. बोन मैरो (अस्थि मज्जा) खून बनाना बंद कर देता है. इस रोग के लक्षण एकाएक सामने नहीं आते हैं, लेकिन अगर इस रोग को अधिक समय तक नज़रअंदाज़ किया गया तो तो इसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं और व्यक्ति की मौत तक हो सकती है. यह">https://lagatar.in/bermo-bhagat-singh-was-vocal-against-communalism/">यह

भी पढ़ें : बेरमो : सांप्रदायिकता के ख़िलाफ मुखर रहे भगत सिंह [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp