छात्राओं के बीच हुईं कई प्रतियोगिताएं
Bokaro : सेक्टर-9 स्थित रणविजय स्मारक महिला महाविद्यालय में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. छात्राओं ने सावन के गीत-संगीत की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया. मेहंदी प्रतियोगिता में कुमारी नितीशा को प्रथम, यासमीन को द्वितीय व निशा कुमारी को तृतीय स्थान मिला. छात्राओं ने रैम्प वाक किया गया. सावन श्रृंगार प्रतियोगिता में मुस्कान कुमारी को सावन श्रृंगार से नवाजा गया. मौके पर प्राचार्य डॉ परिंदा सिंह, सरिता सिन्हा व रीना सिंह ने प्रतियोगिता में सफल छात्राओं को पुरस्कृत किया. मंच का संचालन व्याख्याता सीमा सिंह ने की. कार्यक्रम में अर्चना कुमारी, प्रेमलता कुमारी, नरेंद्र कुमार, रोशन कुमार, समीर आनंद, नीलू सिंह, रीना सिंह, पुष्पा मंडल, अंजू सिंह, मुन्नी कुमारी, सुमन कुमारी, दीपिका कुमारी, समीर आनंद सोनम आदि थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=734341&action=edit">यहभी पढ़ें: बोकारो : रौनियार वैश्य परिवार की महिलाओं ने मनाया सावन महोत्सव [wpse_comments_template]
Leave a Comment