Search

बोकारो : बसेरा हाउसिंग सोसाइटी में सावन महोत्सव मना

सावन प्राकृतिक सौंदर्य का महीना : संजू
Bokaro : चीरा चास के बसेरा हाउसिंग सोसाइटी में सुधा दास के नेतृत्व में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मेहंदी, श्रृंगार, नृत्य व गायन समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. अधिवक्ता संजू सिंह ने कहा कि सावन प्राकृतिक सौंदर्य का महीना है. सावन माह में बारिश की बूंदे धरती पर गिरती हैं. चारों ओर हरियाली छा जाती है. प्रकृति का सौंदर्य निखर जाता है. यह मास महिलाओं के लिए खास होता है. हरे परिधान में महिलाएं प्रकृति के रंग में रंग जाती हैं. हमारे देश की सभ्यता व संस्कृति के पूरे विश्व में अलग ही पहचान है. कार्यक्रम में संगीता सिंह, रीमा, चंदा, डोली चौधरी, अर्चना सिन्हा, पुष्पा सिंह, जया सिंह, ज्योति कुमारी, रागिनी सिंह, रूपम कुमारी, शालू तिवारी, रिंकी तिवारी, पिंकी कुमारी समेत अन्य महिलाएं उपस्थित थीं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=733685&action=edit">यह

भी पढ़ें: चास : शिव मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर नकदी की चोरी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp