हफ्ते की टीआरपी रेस में गोपी बहू को पहला तो अनुपमा को मिला तीसरा स्थान
आग से 3 लाख का नुकसान
गैरेज मिस्त्री ने बताया कि आगलगी की घटना में करीब तीन लाख का नुकसान हुआ है. ठंड होने की वजह से गैरेज शाम 6 बजे ही बंद हो जाती है. गैरेज बंद होने के बाद मिस्त्री अपने घर चले गये थे. देर रात पड़ोस के दुकानदार ने आग लगने की जानकारी दी. गैरेज मिस्त्री ने बताया कि बगल में पान दुकान होने की वजह से लोग देर रात तक यहां आते है और सिगरेट का सेवन करते है. सिगरेट की वजह से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है. फिलहाल आग लगने का खुलासा नहीं हो पाया है.गैरेज के मालिक के अनुसार गैरेज में रखे कई सामान जलकर राख हो गये है जिसे उन्हे काफी नुकसान हुआ है. इसे भी पढ़ें -इनकम">https://lagatar.in/5-days-left-to-file-income-tax-return-otherwise-penalty-will-have-to-be-paid/12383/">इनकमटैक्स रिटर्न फाइल करने में बचे हैं 5 दिन, वरना देना होगा जुर्माना
पुलिस कर रही मामले की जांच
मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है. पुलिस फिलहाल आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है. थाने के पुलिस ने गश्ती दल को फटकार लगाते हुए उन्हे हिदायत दी है.पुलिस गैरेज मालिक को भी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. ताकि दोबारा यह घटना न हो सके. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-officials-showing-wrong-data-lime-to-the-government-and-the-public-patting-themselves-on-the-back/12355/">बोकारो: अधिकारी गलत आंकड़ा दिखा सरकार और जनता को लगा रहे चूना, खुद थपथपा रहे अपनी पीठ

Leave a Comment