बोकारो : सुरक्षा एजेंसी के गार्डों को 5 माह से वेतन नहीं, मंत्री से लगाई गुहार

Bokaro : चंद्रपुरा प्रखंड में कार्यरत निजी सुरक्षा एजेंसी आइडियल सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस के गार्डों को पिछले 5 महीने से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. गार्डों ने बोकारो जिले के श्रम अधीक्षक, डीसी व राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता को पत्र लिखकर जल्द भुगतान कराने की गुहार लगाई है. पत्र कहा है कि सोलागिड़ी चास स्थित एजेंसी के एमडी सुभाष ठाकुर ने 15 हजार रुपए सिक्योरिटी मनी लेकर उन्हें गार्ड के रूप में नियुक्त किया था. उन्हें दुगदा व चंद्रपुरा क्षेत्र के स्कूल, कॉलेज, अस्पताल समेत अन्य संस्थानों में सात हजार रुपए मासिक वेतन पर तैनात किया गया. लेकिन पिछले जनवरी माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है. वेतन मांगने पर टालमटोल किया जाता है और नौकरी से हटा देने की धमकी दी जाती है. वेतन नहीं मिलने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment