Bokaro : झारखंड स्विमिंग एसोसिएशन की ओर से 14वीं झारखंड राज्य सीनियर तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है. प्रतियोगिता में बोकारो जिले की टीम का चयन को लेकर डीपीएस बोकारों में 23 जून को चयन ट्रायल होगा. इसमें महिला व पुरुष दोनों ही वर्गों के खिलाड़ी भाग लेंगे. यह जानकारी बोकारो जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष सह डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने मंगलवार को दी. उन्होंने बताया कि विद्यालय के स्विमिंग पूल में अनुभवी प्रशिक्षकों की देखरेख में योग्य प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा. चयन शिविर में ओपन कैटेगरी में बोकारो जिले के स्कूल, कॉलेज, क्लब व स्वतंत्र प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं. प्रतियोगिता 29 जून से जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्विमिंग पूल में होगी. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-children-of-dav-school-kathara-took-oath-of-cleanliness/">बोकारो
: डीएवी स्कूल कथारा के बच्चों ने ली स्वच्छता की शपथ [wpse_comments_template]
बोकारो : 14वीं झारखंड सीनियर तैराकी प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल 23 को

Leave a Comment