Bokaro : युग पुरुष स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर बोकारो के सेक्टर 6 स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल सभागार में संगोष्ठी हुई. संस्था संकल्प सृजन की इस संगोष्ठी में शहर के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के शिक्षार्थियों ने भाग लिया. उन्होंने स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत व आज के युवाओं के योगदान को रेखांकित करते हुए अपना मंतव्य प्रकट किया. साथ ही यह संदेश दिया कि स्वामी विवेकानंद ने भारत के लिए जो स्वप्न देखे थे, उसे पूरा करने में युवाओं का क्या योगदान हो सकता है. कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता व स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पुष्प अर्पित कर की गई.
उद्बोधन प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग से एसएसवीएम के आयुष प्रसाद प्रथम, अय्यप्पा पब्लिक स्कूल की त्रिषा भारद्वाज द्वितीय व क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के आशुतोष कुमार तृतीय स्थान पर रहे. वहीं, सीनियर क्लास से साक्षी कुमारी प्रथम, आंचल कुमारी द्वितीय व अंकिता कुमारी तृतीय सहित 45 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, कलम व श्रीमद्भगवतगीता की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया. मौके पर जैन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मृत्युंजय सहाय, संकल्प सृजन के मुख्य संरक्षक राजेंद्र कुमार, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर अक्षत गुप्ता, मनोज झा, ऋषिकेश शर्मा, शुभम आनंद, सरोज पांडेय, फरहत नाज ने अपने विचार व्यक्त किए.
यह भी पढ़ें : सक्षम महिलाओं को 2500 रुपए और विधवाओं को केवल 1000 रुपएः बाबूलाल