Search

बोकारो : केबी कॉलेज जारंगडीह में विज्ञान दिवस पर सेमिनार का आयोजन

Kathara (Bokaro) : बोकारो जिले के जारंगडीह स्थित केबी कॉलेज में शुक्रवार को विज्ञान दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का उद्घाटन प्राचार्य सह भौतिकी विभागाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उन्होंने कहा विज्ञान दिवस  मनाने का उद्देश्य प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाना व देश के वैज्ञानिकों को उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित करना है. रसायन विभागाध्यक्ष प्रो. गोपाल प्रजापति ने कहा कि आयोजन का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना है. गणित विभागाध्यक्ष डॉ विश्वनाथ प्रसाद ने विज्ञान व तकनीक के महत्व पर प्रकाश डाला. कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि यह दिन विज्ञान के महत्व बताने और डॉ सीवी रमन के विज्ञान में योगदान को याद करने के उद्देश्य से मनाया जाता है. देश के विकास के लिए वैज्ञानिक सोच का प्रसार आवश्यक है. डॉ साजन भारती व डॉ शशि कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए. इस मौके पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं व एनएसएस स्वयंसेवकों ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण, निबंध प्रतियोगिता व विज्ञान प्रदर्शनी में बढ़-चढ़कर भाग लिया. भाषण में प्रेरणा दास, मोहिनी कुमारी, हरिश्चंद्र सिंह, कृष्णा कुमार महतो, नीलू कुमारी व सुमीत सिंह विजेता रहे. वहीं, स्लोगन लिखो प्रतियोगिता में प्रेरणा दास, नीतू कुमारी, मोहिनी कुमारी, सुमित सिंह विजेता रहे. पोस्टर में मुस्कान कुमारी व नेहा कुमारी, जबकि निबंध प्रतियोगिता में नीतू कुमारी, मोहिनी कुमारी व सुनैना कुमारी ने बाजी मारी. विजेताओं को प्राचार्य ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. यह भी पढ़ें : खड़गे">https://lagatar.in/kharge-alleged-rs-455-crore-missing-in-modi-governments-beti-bachao-beti-padhao-scheme/">खड़गे

ने लगाया आरोप, मोदी सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना में 455 करोड़ रुपये गायब
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp