Bokaro: जिले के तेनुघाट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक सीनियर छात्र कक्षा 7 के छात्र का रैगिंग कर रहा था. विद्यालय प्रशासन के सामने जब मामला सामने आया तो, जांच के बाद आरोपी सीनियर छात्र को 45 दिनों के लिए निलंबित कर दिया.
दरअसल, विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 7 के छात्र कुमार संकल्प का व्यवहार बदला हुआ नजर आया. पिता उत्तम कुमार चौबे ने अपने बेटे से पूछताछ की. जिसमें बेटे ने बताया कि, कक्षा 8 का सीनियर छात्र और उसके साथी उसे कई महीनों से रैगिंग और मानसिक प्रताड़ित करते आ रहे है.
पिता ने इसकी शिकायत बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा और तेनुघाट ओपी प्रभारी एवं शिक्षा अधिकारी से की. अधिकारियों ने नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क किया. जिसके बाद विद्यालय ने आरोपी रैगिंग करने वाले छात्र को 45 दिनों के लिए निष्कासित कर दिया. साथ ही चेतावनी दी कि भविष्य में दुबारा कोई ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए अन्यथा विद्यालय से टर्मिनेट कर दिया जायेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment