Search

बोकारो: दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति का सात दिवसीय शौर्य दिवस प्रशिक्षण शुरू

Bokaro: विश्व हिंदू परिषद की महिला शाखा दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति का रविवार से सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण शुरू हुआ. यह कार्यक्रम बोकारो स्टील सिटी सेक्टर 9 में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुरू हुआ. यह कार्यक्रम 4 जून को समाप्त होगा. क्षेत्र संगठन मंत्री केशव राजू ने कहा कि हिंदू समाज के सांस्कृतिक और पौराणिक विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के निमित्त विश्व हिंदू परिषद कई कार्यक्रम करता है. हिंदू संस्कृति व समाज की सुरक्षा में महिला-बहनों की अहम भूमिका होती है. आत्मरक्षा व स्वावलंबन के दृष्टिकोण को रखते हुए प्रत्येक वर्ष दुर्गा वाहिनी-मातृशक्ति शौर्य प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि विश्व शांति केवल सनातन समाज ही दे सकता है. हमें अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए देश को परमवैभवशाली राष्ट्र बनाना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि वर्ग में बहनों को खेल, नियुद्ध, दंड, तलवार और शूटिंग का प्रशिक्षण देकर आत्मरक्षा का गुर सिखाया जाएगा. इसे भी पढ़ें- AIMIM">https://lagatar.in/aimim-chief-owaisi-lashed-out-at-bjp-rss-said-india-belongs-to-adivasis-and-dravidians-neither-mine-nor-modi-nor-shah/">AIMIM

चीफ ओवैसी भाजपा-आरएसएस पर बरसे, कहा, भारत आदिवासियों और द्रविड़ों का है, न मेरा है, न तो मोदी का है और न ही शाह का   
मातृशक्ति प्रांत प्रमुख दीपारानी कुंज व दुर्गा वाहिनी प्रांत संयोजिका अनुराधा कश्यप ने कहा कि वर्ग भिन्न-भिन्न सत्रों में चलेगा. प्रातः कालीन शारीरिक वर्ग के साथ अभ्यास सत्र, कृति सत्र, चर्चा सत्र, बौद्धिक सत्र और सत्संग प्रतिदिन का दिनचर्या होगा. उद्घाटन सत्र में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहु, मातृशक्ति प्रांत प्रमुख दीपारानी कुंज, दुर्गा वाहिनी प्रांत संयोजिका अनुराधा कश्यप, अर्चक पुरोहित प्रांत प्रमुख बलदेव पाण्डे, मातृशक्ति प्रांत सहप्रमुख शुष्मा देवी, बोकारो महानगर अध्यक्ष संतोष कुमार, बजरंग दल प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर, धनबाद विभाग मंत्री विनय कुमार, धनबाद महानगर मंत्री हरिनारायण और धनबाद विभाग संयोजक रवि वर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-praises-santhali-professor-shripati-tudu-in-mann-ki-baat-mentions-char-dham-yatra-yoga-day-startup/">पीएम

मोदी ने मन की बात में संथाली प्रोफेसर श्रीपति टुडू की तारीफ की,चार धाम यात्रा, योग दिवस, स्टार्टअप का जिक्र किया  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp