Search

बोकारो : अलग-अलग तीन बाइक हादसों में सात लोग जख्मी

Bokaro : रविवार की रात तीन विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में कुल सात लोग जख्मी हो गए. सभी घटना बाइको के बीच भिडंत में हुई. पहली घटना चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलकुसा धन डबरा के पास हुई, जिसमे दो मोटरसाइकिलों के बीच हुए सीधी टक्कर में दो व्यक्ति घायल हो गये. जबकि दूसरी घटना चमचोंबाद में घटी. घटना में एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी और बाइक सवार बुरी तरह जख़्मी हो गया. तीसरी घटना पिंड्रजोरा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी. जहां एक बाइक व स्कूटी के बीच टक्कर में दो लोग जख्मी हो गए हैं. घटना में अरविंद कुमार और राहुल महतो घायल हुए. यह">https://lagatar.in/bokaro-theft-of-computer-fan-printer-and-inverter-from-the-companys-closed-office/">यह

भी पढ़े : बोकारो : कंपनी के बंद कार्यालय से कंप्यूटर, पंखा, प्रिंटर व इनवर्टर की चोरी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp