कसमार के गर्री में इस्लाहुल मुस्लेमिन अंजुमन कमेटी का चुनाव
Bokaro : बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के गर्री में इस्लाहुल मुस्लेमिन अंजुमन कमेटी का चुनाव बुधवार को हुआ. मतदान को लेकर सुबह से शाम तक गहमागहमी रही. कुल 548 सदस्यों ने मतदान किया. देर शाम मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा की गई, जिसमें सदर पद पर युवा समाजसेवी शेरे आलम विजेता बने. शेरे आलम को 363 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी शेखावत अंसारी को 159 व कयूम अंसारी को महज 16 वोट से संतोष करना पड़ा. सेक्रेटरी पद पर सकीब अंसारी (205 वोट) जीत दर्ज की. इस पद के अन्य उम्मीदवारों में कौसर अली को 166, मनोवर आलम को 119 व मुमताज अंसारी को 51 वोट मिले. खजांची पद पर मोबिन अंसारी विजेता बने. उन्हें 340 वोट, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी तनवीर आलम को 204 वोट मिले. सभी विजेताओं को चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारियों ने प्रमाणपत्र सौंपा. मौके पर गर्री पंचायत तनवीर आलम, जुल्फकार अंसारी, इंतेखाब रहमान, तस्लीम, शकुर अंसारी, सरफराज, साहबाज शाकिर , अलीमाम, शबीर, शाहिद रजा, फजल, सिनाज, सज्जाद अंसारी, इकराम अंसारी, मुमताज अंसारी समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : जिला परिषद की सामान्य बैठक में 12 प्रस्तावों पर चर्चा