Search

बोकारो: अग्निशमन विभाग में दमकलकर्मियों की कमी, गाड़ी की भी जरूरत

Dinesh Kumar Pandey Bokaro: अगलगी की घटनाएं होने पर अग्निशमन विभाग की जिम्मेवारी बढ़ जाती है. आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी गाड़ी समेत घटनास्थल पर पहुंचकर हालात पर नियंत्रण करते हैं. इसके लिए मैनपावर के साथ पर्याप्त संसाधन होने चाहिए. लेकिन बोकारो के अग्निशमन विभाग खुद कई समस्याओं से जूझ रहा है. यहां मैनपावर की काफी कमी है. पर्याप्त संख्या में आग बुझाने वाले कर्मी नहीं हैं. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=qPFonT-y3-g

इसे भी पढ़ें- योगी">https://lagatar.in/yogi-will-take-oath-on-march-25-many-celebrities-including-modi-will-be-present-the-ceremony-will-be-special-in-many-ways/">योगी

25 मार्च को लेंगे शपथ, मोदी समेत कई हस्तियां रहेंगी मौजूद, कई मायनों में खास होगा समारोह     

20 लोगों की जरूरत

अग्निशमन पदाधिकारी सुभाष यादव ने कहा कि पांच गाड़ियां विभाग द्वारा दी गयी हैं. इसके संचालन के लिए पदाधिकारी समेत 10 संख्या बल उपलब्ध हैं. जबकि 20 लोगों की जरूरत है. इन दस लोगों में से दो लोग ट्रेनिंग पर कोलकाता गए हैं. फिलहाल 8 लोग हैं. दूसरी ओर 5 गाड़ियों में से दो काफी पुरानी है. जो खराब पड़ी हैं. ऐसे में और कर्मचारी और गाड़ी की जरूरत है. देखा जाय तो इस वर्ष 15 जगह अगलगी की घटना हो चुकी है. जबकि पिछले साल 69 घटना हुई थी. इसलिए इस मामले में विभाग को ध्यान देने की जरूरत है. ताकि किसी घटना से निपटने में कोई परेशानी नहीं हो. इसे भी पढ़ें-   अधिकारी">https://lagatar.in/progress-will-stop-if-officers-remain-in-comfort-zone-modi/">अधिकारी

कंफर्ट जोन में रहे तो प्रगति रुक जायेगी : मोदी   
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp