Search

बोकारो :  भूमि विवाद को लेकर चली गोली,  कोई हताहत नहीं

Bokaro :  बोकारो के चास थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी की खबर सामने आयी है. हालांकि इस घटना में कोई हताहत की सूचना नहीं मिली है. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जबरन जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. जरीना बीबी नाम की महिला ने आरोप लगाया है कि उनकी खतियानी जमीन को हसन नाम के व्यक्ति ने कब्जा करने की कोशिश की है.  उन लोगों ने उनकी जमीन पर बाउंड्री करने का काम शुरू किया है. सूचना पाकर जब जरीना बीबी जमीन पर पहुंची तो उनके साथ मारपीट की गयी. इस दौरान दूसरे पक्ष ने हवा में चार राउंड गोलियां चलायी. साथ ही दोनों पक्षों ने पथराव भी किया है. खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंच पायी है.

हथियार से लैस होकर जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे कुछ लोग

जरीना बीवी ने बताया कि जमीन पर कब्जा करने के लिए हथियार से लैस होकर कुछ लोग पहुंचे थे. जरीना बीवी के बेटे मोहम्मद असलम ने चास थाना प्रभारी रामप्रवेश सिंह पर भी आरोप लगाया है. मोहम्मद असलम का कहना है कि एलआरडीसी की ओर से हमें हमारी जमीन का मालिकाना हक मिल चुका है. इसके बावजूद थाना प्रभारी का कहते हैं कि यह जमीन आपकी नहीं है. इसे भी पढ़े : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-two-coal-laden-trucks-burnt-to-ashes-in-gomia-police-station-were-seized-in-2014/">बेरमो

: गोमिया थाने में दो कोयला लदा ट्रक जलकर राख, 2014 में किया गया था जब्त

आवेदन के बाद भी चास थाने ने नहीं की कोई कार्रवाई

घटना के पहले जरीना बीबी ने चास थाने में यह आवेदन दिया था कि हमारे जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. इसके बावजूद पुलिस द्वारा कोई पहल नहीं की गयी. जिसके बाद हसन साह व उनके साथियों द्वारा जमीन पर आज सुबह कब्जा किया जाने लगा. जिसकी वजह से यह विवाद बढ़ गया. यदि पुलिस इस पर त्वरित कार्रवाई करती तो यह घटना नहीं होती. इसे भी पढ़े : मई">https://lagatar.in/campus-shoes-ipo-may-come-in-may-plan-to-increase-business/">मई

में आ सकता है कैंपस का आईपीओ, बिजनेस को बढ़ाने की योजना [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp